बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. PM Modi wears special jacket in G-7 Summit
Written By
Last Modified: रविवार, 21 मई 2023 (13:27 IST)

पीएम मोदी ने G-7 में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट

पीएम मोदी ने G-7 में पहनी रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट - PM Modi wears special jacket in G-7 Summit
PM Modi wears special jacket in G-7 Summit : G-7 समिट में भाग लेने जापान आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिसाइकिल सामग्री से बनी खास जैकेट पहनी। इस जैकेट के माध्यम से उन्होंने पूरी दुनिया को एक खास संदेश दिया।
 
उन्होंने प्रधानमंत्री ने रिसाइकिल सामग्री से बनी जैकेट पहनकर पूरी दुनिया को सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया। पीएम मोदी ने जो जैकेट पहनी थी, उसे इस्तेमाल की गई प्लास्टिक की बोतलों को रिसाइकिल कर तैयार किया गया था।
 
मोदी अपने जापानी समकक्ष फुमियो किशिदा के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन के तीन सत्रों में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को हिरोशिमा पहुंचे थे।
 
इससे पहले 8 फरवरी 2023 को लोकसभा में भी पीएम मोदी प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई जैकेट में पहुंचे थे। तब हल्के नीले रंग की जैकेट चर्चा में आ गई थी। इस जैकेट को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बेंगलुरु में उन्हें इंडिया एनर्जी वीक के दौरान गिफ्ट किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Indore : 78 वर्षीय बुजुर्ग के पास है दुनिया की दुर्लभ घड़ियों का खजाना