शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Plane crashes in Canada, 3 including 2 Indian trainee pilots killed
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 अक्टूबर 2023 (11:47 IST)

कनाडा में प्लेन क्रैश, 2 भारतीय ट्रेनी पायलट समेत 3 की मौत

Plane crashes in Canada
File photo
कनाडा में वैंकूवर के पास चिल्लीवैक में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो भारतीय ट्रेनी भी शामिल हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इलाके में एक पेड़ से टकराने के बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हादसे में मरने वाले दोनों भारतीय पायलट का नाम अभय गडरू और यश विजय रामुगाडे है और वह मुंबई के रहने वाले थे। स्थानीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच का जांच कर रहे हैं।

कनाडा पुलिस ने बयान में कहा, 'घटनास्थल का मुआयना कर लिया गया है और इलाके में लोगों के हताहत होने या किसी जोखिम की कोई सूचना नहीं है। ये हादसा दो इंजन वाले छोटे विमान जिसका नाम पाइपर पीए -34 सेनेका है उसमें हुआ है'
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
flood in sikkim: सिक्किम में बाढ़ से लापता 142 लोगों की तलाश जारी, सीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा