• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast near nuclear plant in Pakistan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 अक्टूबर 2023 (17:19 IST)

पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र के पास धमाका, 11 साल से मिल रही थी धमकी

पाकिस्तान में परमाणु संयंत्र के पास धमाका, 11 साल से मिल रही थी धमकी - Blast near nuclear plant in Pakistan
Blast near nuclear plant in Pakistan : पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत के दक्षिणी इलाके में स्थित डेरा गाजी खान जिले में देश के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास भीषण विस्‍फोट की खबर है। अभी तक इस विस्‍फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि इससे पहले टीटीपी ने एक धमकी दी थी कि वह गाड़ियों में विस्‍फोटक भरकर इस परमाणु ठिकाने को उड़ा देगा।

खबरों के अनुसार, यह धमाका डेरा गाजी खान में हुआ है, जो पिछले कई सालों से तहरीक-ए-तालिबान के निशाने पर है। पिछले कुछ महीनों से पाकिस्तान में टीपीपी लगातार हमले कर रहा है, हालांकि इस हमले की अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

विस्फोट का प्रभाव घटनास्थल से लगभग 50 किलोमीटर दूर महसूस किया गया। हताहतों की संख्या का तत्काल पता नहीं चल पाया है। यहां यूरेनियम का प्‍लांट भी लगा हुआ है जिसमें यूरेनियम की पिसाई और खनन का काम होता है।

इस विस्फोट की आवाज 30-50 किलोमीटर दूर बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों में भी सुनी गई है। पाकिस्तानी सेना के परमाणु ठिकाने के पास हुए इस भयानक विस्फोट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां बीते समय में कई बार आतंकियों की ओर से इस जगह पर हमले की धमकी दी गई है।
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
2000 रुपए के 12000 करोड़ के नोट अब भी आना बाकी, 7 अक्टूबर आखिरी तारीख