गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Third blast in 5 days outside Golden Temple
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 मई 2023 (10:50 IST)

स्वर्ण मंदिर के बाहर 5 दिन में तीसरा धमाका, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

स्वर्ण मंदिर के बाहर 5 दिन में तीसरा धमाका, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार - Third blast in 5 days outside Golden Temple
blast blast near Golden Temple: अमृतसर (पंजाब)। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के समीप धमाकों का सिलसिला थम नहीं रहा तथा बुधवार रात को यहां एक और कम तीव्रता का धमाका सुनाई दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अमृतसर में 1 सप्ताह के भीतर यह तीसरा विस्फोट है। पंजाब पुलिस (Punjab police) प्रमुख ने बताया कि इस सप्ताह हुए धमाकों के संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
 
पुलिस ने बताया कि ताजा विस्फोट बुधवार आधी रात को गुरु रामदास निवास इमारत के पीछे विस्फोट हुआ। अमृतसर के पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह ने पहले बताया था कि पुलिस को आधी रात को एक तेज आवाज सुने जाने की सूचना मिली।
 
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आशंका जताई गई कि एक और धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और एक फॉरेंसिक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। अमृतसर के पुलिस आयुक्त ने बताया कि हम संदिग्धों को एहतियातन हिरासत में ले रहे हैं तथा पूछताछ कर रहे हैं।
 
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया कि अमृतसर के कम तीव्रता के धमाकों के मामले सुलझा लिए गए। 5 लोग गिरफ्तार। गौरतलब है कि 6 मई को यहां स्वर्ण मंदिर के समीप हेरिटेज स्ट्रीट के समीप कम तीव्रता का धमाका हुआ था। इसके 30 घंटे से भी कम समय बाद इलाके में एक और विस्फोट की आवाज सुनाई दी।
 
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने गुरुवार को राज्य सरकार पर ऐसी घटनाएं रोक पाने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया। पहले के 2 धमाकों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं कि यह पूरी तरह सरकार की नाकामी है। अगर इसकी गहराई से जांच की गई होती तो गत रात की घटना नहीं होती। एसजीपीसी प्रमुख ने इन घटनाओं के पीछे किसी साजिश का संदेह जताया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta