गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Several injured in blast near Amritsars Golden Temple
Written By
Last Modified: रविवार, 7 मई 2023 (21:13 IST)

amritsar blast : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास धमाके से दहशत, 1 घायल

amritsar blast : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास धमाके से दहशत, 1 घायल - Several injured in blast near Amritsars Golden Temple
अमृतसर (पंजाब)। amritsar blast : पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास ‘हेरिटेज स्ट्रीट’ पर हुए विस्फोट में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया और कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए।  पुलिस ने बताया कि शनिवार रात एक भोजनालय के पास विस्फोट हुआ। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विस्फोट की आवाज स्वर्ण मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में सुनी गई।
 
पुलिस ने बताया कि फॉरेंसिक विभाग की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। उन्होंने बताया कि विस्फोट में कुछ इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूटकर बिखर गए।
 
उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद एक श्रद्धालु करणदीप सिंह ने कहा कि विस्फोट के बाद एक ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही कुछ लड़कियों को शीशे के टुकड़े आकर लगे और उन्हें मामूली चोटें आईं। लड़कियां हरियाणा के पंचकूला से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने आई थीं।
 
इस बीच अमृतसर पुलिस ने कहा कि अमृतसर में हुए विस्फोट से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है। स्थिति नियंत्रण में है। विस्फोट की जांच की जा रही है और घबराने की जरूरत नहीं है।
 
उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने का आग्रह किया और किसी भी खबर को साझा करने से पहले तथ्यों की जांच करने की सलाह दी। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
SCO बैठक में Pak से रिश्तों पर बोले जयशंकर, अच्छे मेहमान के लिए अच्छी खातिरदारी