• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Explosion reported near Golden Temple, second blast in 24 hours
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (16:59 IST)

GoldenTemple : स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर 30 घंटे में 2 विस्फोट, RAF ने निकाला फ्लैग मार्च

GoldenTemple : स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर 30 घंटे में 2 विस्फोट, RAF ने निकाला फ्लैग मार्च - Explosion reported near Golden Temple, second blast in 24 hours
पंजाब। Amritsar Golden Temple blast : अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के पास हेरिटेज स्ट्रीट पर सोमवार सुबह एक और धमाका हुआ। इससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों में दहशत फैल गई। हालांकि इस धमाके में कोई घायल नहीं हुआ है। रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पंजाब पुलिस ने हेरिटेज स्ट्रीट के पास अमृतसर विस्फोट स्थल पर फ्लैग मार्च किया। 
 
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। धमाका लगभग उसी जगह हुआ जहां शनिवार रात पहला धमाका हुआ था, जिसमें करीब 6 लोग घायल हो गए थे।

अमृतसर में पिछले 30 घंटे में 2 धमाके हुए। डीजीपी ने कहा कि जहां धमाका हुआ, वहां से आईडी या डेटोनेटर बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस कानून व्यवस्था बनाए रखने में सक्षम है। पुलिस ने कहा कि धमाकों की जांच की जा रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
ये भी पढ़ें
DGCA ने GoFirst को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, नोटिस भी किया जारी