गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan : Sheikh Rashid arrested after fawad
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (08:11 IST)

फवाद के बाद शेख रशीद भी गिरफ्तार, इमरान खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार

फवाद के बाद शेख रशीद भी गिरफ्तार, इमरान खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार - Pakistan : Sheikh Rashid arrested after fawad
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच सियासी उठापटक का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा लगातार कस रहा है। पुलिस ने फवाद चौधरी के बाद इमरान सरकार में मंत्री रहे शेख रशीद को भी गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि फवाद और रशीद के बाद इमरान को भी कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है।  
 
शेख रशीद को रात साढ़े 12 बजे रावलपिंडी से गिरफ्तार गिया गया। रशीद को इमरान खान का कट्टर समर्थक माना जाता है। पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार, रशीद के पास से हथियार और शराब की बोतलें भी बरामद की गई है।
 
पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के नेता राजा इनायत उर रहमान की शिकायत पर शेख रशीद को गिरफ्तार किया गया है। पीपीपी नेता ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि शेख रशीद ने आरोप लगाया है कि पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद ने जरदारी पर भ्रष्टाचार से पैसा कमाने का भी आरोप लगाया था।
 
गिरफ्तारी के बाद शेख रशीद को सेक्रेटरिएट पुलिस स्टेशन में रखा गया है। रशीद ने गिरफ्तारी के बाद कहा कि उनका कुसूर इतना है कि वह इमरान खान के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह के कहने पर उनकी गिरफ्तारी हुई है।  
 
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान ने शेख रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हमारे इतिहास में कभी भी हमारे पास पाकिस्तान के पूरी तरह से बदनाम चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त ऐसी पक्षपाती, प्रतिशोधी कार्यवाहक सरकार नहीं थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या पाकिस्तान एक सड़क आंदोलन को वहन कर सकता है जिसकी ओर हमें धकेला जा रहा है।'
ये भी पढ़ें
Weather Updates: दिल्ली-NCR को बारिश और शीतलहर से राहत, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम