मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. pakistan has been issued this order regarding the sacrifice of animals on eid hafiz saeed will not be able to get even a bone
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (23:10 IST)

ईद पर जानवरों की कुर्बानी को लेकर पाकिस्तान में बड़ा फरमान, आतंकी हाफिज सईद पर पड़ेगा असर

ईद पर जानवरों की कुर्बानी को लेकर पाकिस्तान में बड़ा फरमान, आतंकी हाफिज सईद पर पड़ेगा असर - pakistan has been issued this order regarding the sacrifice of animals on eid hafiz saeed will not be able to get even a bone
लाहौर। पाकिस्तान (Pakistan) में पंजाब प्रांत की सरकार ने ईद पर होने वाली जानवरों की कुर्बानी को लेकर बड़ा फरमान जारी किया है। इस आदेश से 26/11 मुंबई हमले का मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद (Hafiz saeed) भी प्रभावित होगी। अगर आदेश का पालन किया गया तो इस बार हाफिज कुर्बान जानवरों की हड्डियों के लिए भी तरसेगा।
 
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने बुधवार को 84 प्रतिबंधित संगठनों की एक सूची जारी की, जो ईद-उल-अजहा के दौरान कुर्बान पशुओं के अवशेष एकत्र नहीं कर सकेंगे। इनमें 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के सरगना हाफिज सईद नेतृत्व वाले संगठन जमात-उद-दावा (JDU) की 10 तथाकथित धर्मार्थ शाखाएं भी शामिल हैं। ईद-उल-अजहा का त्योहार गुरुवार को मनाया जाएगा।
 
पाकिस्तान में लोग लाखों पशुओं की कुर्बानी करते हैं और आतंकवादी समूह उन जानवरों के अवशेष एकत्र करके उन्हें बेचते हैं और धन जुटाते हैं।
 
पंजाब प्रांत के गृह विभाग ने स्थानीय समाचार पत्रों में 84 संगठनों की सूची के साथ एक अधिसूचना प्रकाशित कराई है। 
 
अधिसूचना में चेतावनी दी गई है कि प्रतिबंधित संगठनों को किसी तरह की वित्तीय सहायता (नकदी या कुर्बान पशुओं के अवशेष) देने वालों के खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।
 
अधिसूचना में विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि 84 प्रतिबंधित संगठनों में से 10 जेयूडी की धर्मार्थ शाखाएं हैं। इन शाखाओं में अल-नफल ट्रस्ट लाहौर, इदारा खिदमत-ए-खल्क लाहौर, अल-दावतुल इरशाद पाकिस्तान, अल हंद ट्रस्ट फैसलाबाद, अल-मदीना फाउंडेशन, माज़ बिन जबल एजुकेशन ट्रस्ट, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन अल-फजल फाउंडेशन और अल आइसर फाउंडेशन लाहौर शामिल हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी के सुझाव पर 24 घंटे में मध्यप्रदेश भाजपा ने किया अमल, भोपाल में बूथ पर खोला गया वाचनालय