गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. The tariff rates of hotel reached ten fold in ahemdabad before high octane clash of arch rivals
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 जून 2023 (16:58 IST)

INDvsPAK मैच से पहले 10 गुना हुए अहमदाबाद के होटलों के दाम, 90 हजार तक पहुंचे रेट

INDvsPAK मैच से पहले 10 गुना हुए अहमदाबाद के होटलों के दाम, 90 हजार तक पहुंचे रेट - The tariff rates of hotel reached ten fold in ahemdabad before high octane clash of arch rivals
INDvsPAK अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ICC द्वारा भारत में होने वाले एक दिवसीय विश्व कप ODI World Cup के कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मैच के दिन यहां होटलों के किराये अभी से आसमान छूने लगे हैं और कुछ होटलों ने तो दस गुना इजाफा कर दिया है।

विभिन्न होटल बुकिंग वेबसाइट पर जो कीमतें दिखाई जा रही है, उसी से अनुमान लग जाता है कि 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान के मैच के लिये अभूतपूर्व मांग रहने वाली है।होटलों के कमरों के दाम करीब दस गुना बढ गए हैं और कुछ होटल तो उस दिन का एक लाख रूपया दाम मांग रहे हैं । कई होटलों के कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं।

आम तौर पर एक लक्जरी होटल में एक दिन का किराया पांच से आठ हजार रहता है जो 15 अक्टूबर के लिये बढकर 40000 से एक लाख रूपये तक हो गया है।‘बुकिंग डॉट कॉम’ के अनुसार दो जुलाई को आईटीसी वेलकम होटल का किराया 5699 रूपये प्रतिदिन है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 71999 रूपये है।

रेनेसेंस अहमदाबाद होटल का अभी किराया आठ हजार रूपये प्रतिदिन है जो 15 अक्टूबर को 90,679 रूपये दिख रहा है। इसी तरह एसजी हाइवे पर प्राइड प्लाजा होटल का किराया उस दिन के लिये 36180 रूपये है। साबरमती रिवरफ्रंट पर कामा होटल का आगामी रविवार को किराया 3000 रूपये है लेकिन 15 अक्टूबर को यह 27233 रूपये होगा।

आईटीसी नर्मदा, कोर्टयार्ड बाय मेरियट, हयात और ताज स्कायलाइन जैसे पांच सितारा होटलों में तो उस दिन के लिये कमरे ही उपलब्ध नहीं हैं।

होटल्स और रेस्त्रां संघ गुजरात के प्रवक्ता अभिजीत देशमुख ने कहा ,‘‘ अगर होटल मालिकों को लगता है कि किसी अवधि में मांग बहुत अधिक रहने वाली है तो वे कमाई की सोचेंगे क्योंकि उन्हें पता है कि अधिक दाम पर भी बुकिंग फुल रहने वाली है । मांग कम होते ही दाम भी कम हो जायेंगे।’(भाषा)
ये भी पढ़ें
मान गए जॉनी बेरेस्टॉ की ताकत, प्रदर्शनकारी को गोद में उठाया और चलते बने (Video)