गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Shashi Tharoor miffed with Tiruvanantpuram missing out as venue to host ODI WC matches
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 जून 2023 (13:34 IST)

तिरुवनंतपुरम को नहीं मिली ODI WC मैच की मेजबानी तो शशि थरूर ने कसा तंज

तिरुवनंतपुरम को नहीं मिली ODI WC  मैच की मेजबानी तो शशि थरूर ने कसा तंज - Shashi Tharoor miffed with Tiruvanantpuram missing out as venue to host ODI WC matches
विपक्ष के कुछ नेताओं ने ODI World Cup एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का कार्यक्रम घोषित होने के बाद अहमदाबाद में कई प्रमुख मुकाबलों के आयोजन के फैसले को लेकर मंगलवार को सवाल खड़े किए और इशारो-इशारों में यह भी कहा कि इस पूरे कार्यक्रम को तय करने में राजनीतिक हस्तक्षेप की झलक मिलती है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा मंगलवार को विश्वकप का कार्यक्रम घोषित किया गया। विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू,मुंबई और कोलकाता में होंगे। गुवाहाटी और तिरूवनंतपुरम के अलावा हैदराबाद में 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक अभ्यास मैच खेले जायेंगे।
कांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य Shashi Tharoor शशि थरूर ने विश्व कप के किसी मुकाबले का आयोजन उनके शहर में नहीं होने पर आपत्ति जताई।उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम विश्वकप की कार्यक्रम सूची में नहीं है, जबकि बहुत सारे लोग इसके क्रिकेट स्टेडियम के सर्वश्रेष्ठ स्टेडियम के रूप में सराहते हैं। अहमदाबाद देश में क्रिकेट की राजधानी बन रहा है, लेकिन केरल के हिस्से में कोई मैच नहीं आया है।’’
गौरतलब है कि तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर क्रिकेट में खासी रुचि रखते हैं। कई बार उन्होंने भारतीय टीम में हो रहे चयन को लेकर भी सवाल उठाया है। साल 2021 में रविचंद्रन अश्विन को बाहर बैठाने पर भी इंग्लैंड दौरे पर विराट कोहली की आलोचना की थी।

विश्व कप के मैच हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरू, मुंबई और कोलकाता में होंगे। आईसीसी टूर्नामेंट में आम तौर पर मेजबान आयोजन समिति द्वारा प्रस्तावित मेजबान शहरों को मंजूरी मिल जाती है।
ये भी पढ़ें
विश्वकप में सबसे ज्यादा 8400 किमी का सफर तय करेगी टीम इंडिया, दूसरी टीमों से कहीं ज्यादा