गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan china RANDI project
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अप्रैल 2015 (14:14 IST)

पाक-चीन के RANDI प्रोजेक्ट की ट्विटर पर उड़ी खिल्ली

Pakistan
चीन और पाकिस्तान के बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। दोनों देशों के बीच एक व्यापारिक प्रोजेक्ट पास होने वाला है। इस व्यापारिक प्रोजेक्ट का नाम 'रिसर्च एंड डेवलवमेंट इंटरनेशनल' या आरएएनडीआई (RANDI) रखा गया है। यह व्यापारिक प्रोजेक्ट चीन पाकिस्तान इकॉनोमिक कॉरिडोर पर केंद्रित होगा। इस प्रोजेक्ट का ऐलान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंगलवार से शुरू हो रही पाकिस्तान यात्रा से पहले किया गया है।
   

ट्विटर पर भारतीय लोग पाकिस्तान-चीन के #RANDI प्रोजेक्ट पर खूब चटखारे ले रहे हैं। ट्विटर पर यह सबसे बड़ा ट्रेंड बन चुका है। राजीव शर्मा ने ट्वीट किया : जिसने भी #RANDI नाम सुझाया है, वह जरूर INN पाकिस्तान से ग्रेजुएट होगा। मनीष चौहान ने ट्वीट किया : #RANDI प्रोजेक्ट के बाद पाकिस्तान के अगले प्रोजेक्ट का नाम दल्ला होगा।

शिशिर अग्रवाल ने ट्वीट किया : क्या इन्होंने वास्तव में थिंक चैंक का नाम #RANDI दिया है। आइंस्टीन ने एक बार कहा था, की ब्रह्मांड और मूर्खता की सीमा नहीं है। ब्रह्मांड का तो पता नहीं, लेकिन इसे देखकर मूर्खता की सीमा का पता नहीं चलता। जिशी ने ट्वीट किया : #RANDI का हेडक्वार्टर लाहौर होगा।