शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Pakistan
Written By
Last Updated :इस्लामाबाद , गुरुवार, 19 मई 2016 (11:28 IST)

पाकिस्तान में चार आतंंकवादी ढेर

पाकिस्तान में चार आतंंकवादी ढेर - Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के लाहौर में सुरक्षा बलों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को 4 आतंकवादियों को मार गिराया। 

 
 
रक्षा सूत्रों के अनुसार ये सभी आतंकवादी सरकारी प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की फिराक में थे और भारी मात्रा में विस्फोटकों और हथियारों के साथ सरकारी प्रतिष्ठानों की ओर बढ़ रहे थे। 
 
इसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर इन आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाया और इन्हें मार गिराया। मारे गए आतंकियों में अल कायदा का गुजरांवाला प्रमुख अब्दुर रहमान भी शामिल है।
 
मारे गए आतंकवादियों के पास से 1 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, 3 पिस्तौलें, 2 रॉकेट लांचर, 1 एके-47 राइफल और 4 हथगोले बरामद किए गए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाक नेता ने कहा- जमात और जैश से सरकार की मिलीभगत