मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Notes made of polymer plastic will be used in Pakistan
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (14:35 IST)

पाकिस्तान में चलेंगे पॉलिमर प्लास्टिक से बने नोट

पाकिस्तान में चलेंगे पॉलिमर प्लास्टिक से बने नोट - Notes made of polymer plastic will be used in Pakistan
कराची। पाकिस्तान (Pakistan) का केंद्रीय बैंक इस वर्ष के अंत में प्रयोग करते हुए एक नए पॉलीमर प्लास्टिक (polymer plastic) मुद्रा बैंक नोट लाएगा। केंद्रीय बैंक इसके साथ ही बेहतर सुरक्षा और होलोग्राम (security and hologram) सुविधाओं के लिए सभी मौजूदा बैंक नोटों को फिर से डिजाइन करेगा। 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपए के मूल्य वर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे।

 
10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 मूल्य वर्ग के नोट : स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के गवर्नर जमील अहमद ने इस्लामाबाद में बैंकिंग और वित्त पर सीनेट समिति को बताया कि इस साल दिसंबर तक सभी मौजूदा कागजी मुद्रा नोटों को नई सुरक्षा विशेषताओं के साथ फिर से डिजायन किया जा रहा है। अहमद ने कहा कि 10, 50, 100, 500, 1000 और 5000 रुपए के मूल्य वर्ग में नए डिजाइन वाले बैंक नोट दिसंबर में जारी किए जाएंगे। एक सूत्र ने कहा कि पुराने नोट 5 साल तक प्रचलन में रहेंगे और केंद्रीय बैंक उन्हें बाजार से हटा देगा।

 
स्टेट बैंक के गवर्नर ने सीनेट समिति को बताया कि जनता के लिए एक मूल्य वर्ग में नया पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोट जारी किया जाएगा तथा यदि इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली तो अन्य मूल्य वर्गों में भी प्लास्टिक मुद्रा जारी की जाएगी। वर्तमान में लगभग 40 देश पॉलीमर प्लास्टिक बैंक नोटों का उपयोग करते हैं जिनकी नकल करना कठिन है और इनमें होलोग्राम और पारदर्शी खिड़की जैसी अधिक उन्नत सुरक्षा विशेषताएं हैं।
 
ऑस्ट्रेलिया 1998 में पॉलीमर बैंक नोट शुरू करने वाला पहला देश था। अहमद ने यह भी पुष्टि की कि केंद्रीय बैंक की 5,000 रुपए के नोट को बंद करने की कोई योजना नहीं है। हालांकि एक सदस्य मोहसिन अजीज ने जोर देकर कहा कि इससे भ्रष्ट लोगों के लिए अपना कारोबार करना आसान हो जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
संजय रॉय समेत 7 का पॉलीग्राफ टेस्ट, कोलकाता रेप मर्डर केस में खुलेंगे कई राज