• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. polygraph test of 7 in kolkata rape murder case
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2024 (14:39 IST)

संजय रॉय समेत 7 का पॉलीग्राफ टेस्ट, कोलकाता रेप मर्डर केस में खुलेंगे कई राज

RG kar medical college
Kolkata rape murder case : कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले में मुख्य आरोपी और 6 अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को शुरू हो गया। सीबीआई को पॉलीग्राफ टेस्ट से कोलकाता रेप मर्डर केस से जुड़े कई राज खुलने की संभावना है। ALSO READ: कविता सरकार क्‍यों लड़ रही हैं कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय का केस?
 
मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट उस जेल में ही किया जा रहा है जहां वह बंद है, जबकि पूर्व प्राचार्य संदीप घोष, घटना की रात ड्यूटी पर मौजूद 4 चिकित्सकों और 1 नागरिक स्वयंसेवक समेत 6 अन्य का पॉलीग्राफ टेस्ट सीबीआई कार्यालय में किया जाएगा।
 
दिल्ली के केंद्रीय फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (CFSL) से पॉलीग्राफ विशेषज्ञों का एक दल कोलकाता पहुंच गया है। पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू कर दिया गया है।
 
क्या होता है पॉलीग्राफ टेस्ट : पॉलीग्राफ टेस्ट के दौरान व्यक्ति द्वारा प्रश्‍नों के उत्तर दिए जाते समय एक मशीन की मदद से उसकी शारीरिक प्रतिक्रियाओं को मापा जाता है और यह पता लगाया जाता है कि वह सच बोल रहा है या झूठ।

इस परीक्षण का इस्तेमाल सबसे पहले 19वीं सदी में इतालवी अपराध विज्ञानी सेसरे लोम्ब्रोसो ने किया था। इसमें संदिग्ध व्यक्ति से सवाल पूछे जाते हैं। उसके रक्तचाप, नाड़ी, श्वसन और त्वचा की चालकता की निगरानी की जाती है। इस टेस्ट में कॉर्डियो कफ और संवेदनशील इलेक्ट्रोड का इस्तेमाल आरोपी के रक्तचाप, नाड़ी और अन्य चरों की निगरानी के लिए किया जाता है।
 
क्या है मामला : कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 9 अगस्त को चिकित्सक का शव मिला था, जिस पर गंभीर चोटों के निशान थे। इस घटना के संबंध में रॉय को अगले दिन गिरफ्तार किया गया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को इस मामले की जांच CBI को सौंप दी थी और इसके अगले दिन केंद्रीय एजेंसी ने जांच कोलकाता पुलिस से अपने हाथ में ले ली।
 
इससे पहले सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि स्थानीय पुलिस ने प्रशिक्षु चिकित्सक से बलात्कार और उसकी हत्या के मामले को दबाने का प्रयास किया था और जब तक संघीय एजेंसी ने जांच अपने हाथ में ली, तब तक अपराध स्थल से छेड़छाड़ की जा चुकी थी। हत्या की घटना के खिलाफ देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मुंबई में बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत, सांताक्रूज में 59 और कोलाबा में 14 मिमी वर्षा