बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi Pakistani Sister Qamar Mohsin Shaikh
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2024 (19:36 IST)

कौन हैं PM मोदी की पाकिस्तानी बहन, मोदी को भेजी राखी, तीन दशक से निभा रही है बहन का रिश्ता

Qamar Mohsin Shaikh
Qamar Mohsin Shaikh: भारत में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख की चर्चा हो रही है। बता दें कि मोहसिन प्रधानमंत्री की मुंहबोली बहन हैं और पिछले 3 दशक से उनसे भाई-बहन का रिश्ता निभा रही हैं।

पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने पीएम मोदी को राखी भेजी है। इस बार वे 30वीं बार राखी बांधेंगी। कमर शेख हर साल प्रधानमंत्री मोदी को राखी बांधती हैं और अपने हाथ से राखी बनाती हैं। राखी वाले दिन जो राखी उन्हें सबसे ज्यादा अच्छी लगती है, उसे वे प्रधानमंत्री मोदी की कलाई पर बांध देती हैं।

बता दें कि कमर मोहसिन शेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन हैं। वे पाकिस्तान की बेटी हैं, लेकिन भारत की बहू हैं। उनका जन्म कराची में मुस्लिम परिवार में हुआ और साल 1981 में गुजरात के अहमदाबाद निवासी मोहसिन शख्स से उनकी शादी हुई। शादी करके वे भारत आ गई और यहीं बस गई। मोहसिन खान पेंटर हैं।

कैसे बना पीएम से रिश्ता : कमर मोहसिन शेख बताती हैं कि जब प्रधानमंत्री मोदी संघ प्रचारक थे, तब वह उनसे मिली थी। 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह ने उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी से कराई थी। उन्हें देखकर अपनेपन का अहसास हुआ और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को भाई कहकर संबोधित किया। बातों-बातों में उन्होंने राखी बांधने का प्रस्ताव रखा, जो उन्होंने स्वीकार कर लिया। तब से लेकर आज तक वे उन्हें राखी बांधती आ रही हैं।

कोरोना काल में 3 साल वे उन्हें राखी नहीं बांध पाईं, लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को राखी जरूर भेजी। वहीं मोहसिन कहती हैं कि उनका अपना कोई सगा भाई नहीं है। इसलिए उनकी इच्छा हुई कि वे प्रधानमंत्री को अपना भाई बना लें और उनकी इच्छा से यह संभव भी हो गया।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Kolkata rape case : TMC सांसद सुखेंदु ने कोलकाता पुलिस के नोटिस को HC में दी चुनौती