बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi expressed concern over situation of Bangladeshi Hindus on 15 August, what was Yunus reply
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (16:55 IST)

मोदी ने 15 अगस्त को बांग्लादेशी हिन्दुओं के हालात पर चिंता जताई, क्या जवाब दिया यूनुस ने

मोदी ने 15 अगस्त को बांग्लादेशी हिन्दुओं के हालात पर चिंता जताई, क्या जवाब दिया यूनुस ने - Modi expressed concern over situation of Bangladeshi Hindus on 15 August, what was Yunus reply
Yunus spoke to PM Modi: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फोन कर अपने देश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री मोदी ने बातचीत के दौरान लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के प्रति भारत के समर्थन को दोहराया।
 
नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस से फोन पर बात हुई। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी ने लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को दोहराया। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया। ALSO READ: Narendra Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
 
क्या कहा था मोदी ने : उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। मोदी ने उम्मीद जताई थी कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश में हालात जल्द ही सामान्य होंगे। उन्होंने कहा था कि 140 करोड़ भारतीय पड़ोसी देश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन में कहा कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है और वह बांग्लादेश की विकास यात्रा में उसका शुभचिंतक बना रहेगा। ALSO READ: बांग्लादेश से ग्राउंड रिपोर्ट, हिंदुओं और दूसरे अल्पसंख्यकों पर क्या बीत रही है?
 
हसीना के पतन के बाद बढ़ी हिंसा : शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के सदस्यों के खिलाफ हिंसा बढ़ी है। हसीना नौकरियों में विवादित आरक्षण व्यवस्था को लेकर अपनी सरकार के खिलाफ हुए व्यापक विरोध प्रदर्शनों के बाद प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देश छोड़कर 5 अगस्त को भारत आ गई थीं। ALSO READ: लाल किले से बांग्लादेश पर क्या बोले पीएम मोदी?
 
‘बांग्लादेश नेशनल हिंदू ग्रैंड अलायंस’ नामक एक गैर-राजनीतिक हिन्दू संगठन ने दावा किया है कि 5 अगस्त को शेख हसीना के नेतृत्व वाली सरकार के पतन के बाद से 48 जिलों में 278 स्थानों पर अल्पसंख्यक समुदाय को हमलों और धमकियों का सामना करना पड़ा है। संगठन ने इसे ‘हिंदू धर्म पर हमला’ करार दिया है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
Bangladesh Crisis : शेख हसीना के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, आवामी लीग के कई नेताओं को भी बनाया आरोपी