गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 232 people dies in bangladesh violence
Last Modified: गुरुवार, 8 अगस्त 2024 (15:54 IST)

बांग्लादेश हिंसा में 232 लोगों की मौत, 209 कैदी फरार

बांग्लादेश हिंसा में 232 लोगों की मौत, 209 कैदी फरार - 232 people dies in bangladesh violence
Bangladesh violence : बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद हुई हिंसक घटनाओं में देशभर में कम से कम 232 लोगों की मौत हुई है। इस बीच गाजीपुर की काशीमपुर जेल से 209 कैदी फरार हो गए। इसी के साथ जुलाई के मध्य में शुरू हुए आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद से मरने वालों का आंकड़ा 560 हो गया है। ALSO READ: बांग्‍लादेश के पतन से क्‍या भारत की Textile Industry को होगा फायदा?
 
हसीना ने अपने शासन के खिलाफ कई हफ्ते तक चले छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद सोमवार को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भाग गईं।
 
‘प्रोथोम अलो’ अखबार के मुताबिक, हसीना के सत्ता से हटने के बाद बुधवार शाम तक कुल 232 लोगों की मौत हो चुकी थी।
 
इससे पहले, 16 जुलाई से 4 अगस्त तक सरकारी नौकरियों में आरक्षण व्यवस्था को लेकर हुए आंदोलन के दौरान हुई झड़पों में लगभग 328 लोग मारे गए थे। कुल मिलाकर, पिछले 23 दिनों में तकरीबन 560 लोग मारे गए। 232 में से ज्यादातर लोगों की मौत मंगलवार को हुई। कुछ लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
 
गाजीपुर में मंगलवार को काशीमपुर की उच्च सुरक्षा वाली जेल से करीब 209 कैदी भाग गए। जेल के सुरक्षाकर्मियों ने कैदियों को भागने से रोकने के लिए गोलियां चलाईं। जेल सूत्रों ने बताया कि इस घटना में तीन उग्रवादियों समेत छह लोगों की मौत हो गई। ALSO READ: बांग्लादेश लौटेंगी पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना, बेटे ने बताया वापसी का वक्त
 
इस बीच, हसीना की अवामी लीग के दो नेताओं को देश से भागने की कोशिश करते समय हिरासत में ले लिया। इनकी पहचान राजशाही नगर निगम वार्ड पार्षद और राजशाही मेट्रोपोलिटन अवामी लीग के महासचिव रजब अली और उसके सहयोगी जाकिर हुसैन के तौर पर हुई है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Delhi Excise Scam: केजरीवाल की बढ़ी मुश्किल, न्यायिक हिरासत 20 अगस्त तक बढ़ी