मंगलवार, 20 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM modi student and raksha bandhan
Last Updated : सोमवार, 19 अगस्त 2024 (14:22 IST)

छात्राओं ने PM मोदी को बांधी खास राखी, क्या है मोदी की मां से राखी का कनेक्शन?

PM modi
आज सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने पीएम आवास पर पहुंच कर पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में एक खास तरह की राखी बांधी है। छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में जो राखी बांधी है, उसमें उनकी दिवंगत मां की फोटो लगी है। इस खास राखी में लगी फोटो में पीएम मोदी अपनी मां के पैरों को धोते हुए नजर आ रहे हैं।
रक्षाबंधन त्योहार पर पीएम मोदी ने देश के लोगों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए कहा,'समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।'

क्या कहा पीएम ने : इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि सावन के आखिरी सोमवार को लेकर भी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के प्यार एवं पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है। अटूट प्रेम के इस पर्व पर बहनें जहां अपने भाइयों की सफलता की प्रार्थना करती है। भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं।
PM Modi

क्या संदेश लिखा है राखी पर : बता दें कि स्कूली छात्राओं ने पीएम मोदी के हाथ में आज जो राखी बांधी हैं। उसमें 'एक पेड़ मां के नाम' का संदेश लिखा हुआ है। इस राखी के बीच में उनकी दिवंगत मां की फोटो है। इसमें पीएम मोदी कुर्सी में बैठी अपनी मां के पैर धुलते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान शुरू किया है। यह मां और धरती माता के प्रति जन-सम्मान का प्रकटीकरण है। देश का हर व्यक्ति एक पौधा लगाकर मां और धरती माता के प्रति सम्मान प्रकट कर रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
शव के पास मिली डायरी, क्या कोलकाता पीड़ित की इस डायरी से खुलेगा दरिंदगी का राज?