• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. India's dream to host 2036 Olympics, preparations are on PM Narendra Modi
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (12:00 IST)

भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है : मोदी

भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है : मोदी - India's dream to host 2036 Olympics, preparations are on PM Narendra Modi
PM Modi on Olympics 2036 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को दोहराते हुए गुरुवार क कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है।
 
मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया।
 
मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।’’

भारत ने पिछले साल मुंबई में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के सम्मेलन के दौरान ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। अगले साल आईओसी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उसके बाद ही 2036 के ओलंपिक खेलों के मेजबान का फैसला लिए जाने की संभावना हैं।
 
भारत के अलावा कई अन्य देश जैसे कि सऊदी अरब, कतर, तुर्की आदि भी 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के दौड़ में शामिल हैं। आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक (Thomas Bach) ने भारत की दावेदारी का समर्थन किया है।

ओलंपिक खेल 2028 की मेजबानी लॉस एंजेलिस (Los Angeles) जबकि 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी ब्रिसबेन (Brisbane) करेगा। भारत ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह किस शहर के लिए ओलंपिक मेजबानी का दावा पेश करेगा।
 
मोदी ने कहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन ने साबित कर दिया कि भारत बड़े से बड़े कार्यक्रम आयोजित करने में सक्षम है।
 
मोदी ने कहा,‘‘भारत ने जी20 सम्मेलन का सफल आयोजन करके दिखा दिया कि हमारा देश बड़े स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन करने में सक्षम है।’’
 
मोदी ने इस अवसर पर पेरिस ओलंपिक खेलों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी। भारत ने हाल में समाप्त हुए इन खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल छह पदक जीते।
 
उन्होंने कहा, ‘‘आज हमारे साथ तिरंगे झंडे के नीचे वे नौजवान बैठे हैं जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत का परचम लहराया है। मैं अपने देश के सभी खिलाड़ियों को 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं।’’
 
मोदी ने कहा, ‘‘हम नए सपने, नए संकल्प और पुरुषार्थ के साथ नए लक्ष्यों की तरफ बढ़ेंगे।’’
 
इस अवसर पर कई शीर्ष खिलाड़ी उपस्थित थे जिनमें पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचने वाली निशानेबाज मनु भाकर तथा भारतीय हॉकी टीम के कई सदस्य शामिल थे। भारत को लगातार दूसरे ओलंपिक खेलों में हॉकी में कांस्य पदक दिलाने के बाद संन्यास लेने वाले गोलकीपर पीआर श्रीजेश भी उपस्थित सदस्यों में शामिल थे।
 
प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक के लिए भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। पैरालंपिक 28 अगस्त से पेरिस में आयोजित किए जाएंगे।
 
मोदी ने कहा,‘‘अगले कुछ दिनों में हमारा एक बड़ा दल पैरालंपिक में भाग लेने के लिए पेरिस रवाना होगा। मैं अपने सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देता हूं।’’  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इंदौर के वेंकटेश अय्यर 2 गेंद पर 2 विकेट से जिता ले गए लैंकशायर को