गुरुवार, 5 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. tom cruise Billie Eilish Snoop dog to perform at paris olympics closing ceremony know date and time
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 10 अगस्त 2024 (19:17 IST)

Paris Olympics Closing Ceremony : कब और कहां देख सकेंगे समापन समारोह? Tom Cruise करेंगे खतरनाक स्टंट

Paris Olympics Closing Ceremony : कब और कहां देख सकेंगे समापन समारोह? Tom Cruise करेंगे खतरनाक स्टंट - tom cruise Billie Eilish Snoop dog to perform at paris olympics closing ceremony know date and time
Paris Olympics Closing Ceremony Date and Timing : पेरिस ओलंपिक 2024 अब खत्म होने वाला है। इसका समापन समारोह (Closing Ceremony) 11 अगस्त को होगा जिसमे दुनिया भर से बड़े बड़े दिग्गज भाग लेंगे। इस सेरेमनी का नाजारा वाकई देखने लायक होगा।

पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह (Paris Olympics Opening Ceremony) 26 जुलाई को सीन नदी पर हुआ था, जहां कई स्टार्स ने परफॉर्म कर अपना जलवा बिखेरा था। क्लोजिंग सेरेमनी में भी ऐसा ही होगा। सभी के मन में यह सवाल है कि कोनसे दिग्गज हमें परफॉर्म करते दिखाई देंगे, इसका आयोजन कब और कहां होगा, कहां हम क्लोजिंग सेरेमनी देख पाएंगे। तो आइए हम आपको इस से जुड़ी साड़ी जानकारी देते हैं।  
 
यह सेलिब्रिटी स्टार्स करेंगे परफॉर्म 
पेरिस खेलों का समापन समारोह रविवार को एथलेटिक्स स्थल, स्टेड डी फ्रांस (the Stade de France) में आयोजित किया जाएगा। पांच बार की ग्रैमी विजेता H.E.R. के अमेरिकी राष्ट्रगान को लाइव गाने की उम्मीद है। रिपोर्टों के अनुसार, Singer Billie Eilish, Snoop Dog और अमेरिकी बैंड Red Hot Chilli Peppers पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में परफॉर्म करेंगे। सभी तीन कलाकार लॉस एंजिल्स से दिखाई देंगे, जो पहले से रिकॉर्ड किए गए और लाइव प्रदर्शन का मिश्रण पेश करेंगे।
 
वैरायटी (Variety) के अनुसार, समापन समारोह अभिनेता टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) के एक रोमांचक स्टंट के साथ शुरू होगा, जिसके बाद बिली आईलिश, स्नूप डॉग और रेड हॉट चिली पेपर्स की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी, जिसका लॉस एंजिल्स (Los Angeles) से सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

Mission Impossible Series के अभिनेता टॉम क्रूज LA में प्रतिष्ठित हॉलीवुड साइन (Hollywood Sign) के पास पैराशूट लैंडिंग की पूर्व-रिकॉर्ड किए गए सेगमेंट में जाने से पहले, मौत को मात देने वाले मोटरसाइकिल स्टंट की एक सीरीज पेश करेंगे। इसके बाद एलए से संगीतमय प्रदर्शन शुरू होगा। 
 
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) और निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) भारतीय ध्वजवाहक होंगे।
 
कब शुरू होगा पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह? 
(When will Paris Olympics Ceremony will take place)
यह ओलंपिक का समापन समारोह भारत में 11 अगस्त को देर रात 12:30 बजे से शुरू होगा। इसमें लगभग 80 हजार लोग हिस्सा लेंगे।  
 
भारत में कहां देख सकेंगे पेरिस ओलंपिक समापन समारोह का लाइव प्रसारण? 
(Paris Olympics Closing Ceremony Live Streaming)
 
आप पेरिस ओलंपिक समापन समारोह का सीधा प्रसारण Sports 18 1 और Sports 18 1 HD के साथ-साथ Sports 18 2 चैनल पर देख सकते हैं। 
 
आप JioCinema पर इवेंट की लाइव स्ट्रीम भी देख सकते हैं।