बुधवार, 2 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. पेरिस ओलंपिक 2024
  4. PM narendra modi met Paris Olympics athletes on Independence Day, Hockey team gifts signed jersey
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2024 (12:00 IST)

पीएम मोदी ने की पेरिस से लौटे एथलीटों से मुलाकात, हॉकी टीम ने दिया प्रधानमंत्री को खास तोहफा

पीएम मोदी ने की पेरिस से लौटे एथलीटों से मुलाकात, हॉकी टीम ने दिया प्रधानमंत्री को खास तोहफा - PM narendra modi met Paris Olympics athletes on Independence Day, Hockey team gifts signed jersey
(Credit : Narendra Modi/X)

PM Narendra Modi meeting with Paris Olympics athletes : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रतता दिवस पर दिल्ली में अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक से लौटे भारतीय एथलीटों और पदक विजेताओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनकी सराहना की। पीएम मोदी ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम, दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर, सरबजोत सिंह और सबसे कम उम्र में व्यक्तिगत ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय अमन सहरावत सहित सभी एथलीटों और उनकी उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइन की हुई जर्सी उपहार के रूप में भेंट की। इस ओलंपिक में 16 खेलों में कुल 117 भारतीय एथलीटों ने भाग लिया। भारत ने पेरिस ओलंपिक में कुल 6 पदक (5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर) जीते।


(Credit : Narendra Modi/X)


कई वक्त ऐसा भी हुआ कि एथलिट मेडल से काफी पास से चुके। ऐसे एथलीटों की अगले मौके के लिए हिम्मत बढ़ाते हुए नरेंद्र मोदी जी ने कहा "खेल ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता है। जो हार गए हैं उन्हें ये नहीं सोचना है कि वह पीछे रह गए हैं। आप बहुत कुछ सीखकर आए हैं। आप सभी मेरे लिए अचीवर हैं। आपमें से कोई नहीं है जो कुछ अचीव करके नहीं आया है।"

पीएम मोदी ने भारतीय दल के सदस्यों को संबोधित किया और उनमें से कुछ से बात की, जिनमें शटलर लक्ष्य सेन, लवलीना बोरगोहेन (मुक्केबाजी) और सैखोम मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) शामिल थे। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा भी मौजूद थीं।

 
पीएम मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा  "मेरे प्यारे देशवासियो, आज हमारे पास वे युवा हैं जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में अपना तिरंगा लहराया। मैं 140 करोड़ भारतीयों की ओर से अपने सभी एथलीटों को बधाई देना चाहता हूं। हम नए सपनों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे और अपने निरंतर प्रयासों से उन्हें हासिल करेंगे।" कुछ ही दिनों में हमारे पैरा-एथलीट भी पैरालिंपिक के लिए पेरिस के लिए उड़ान भरेंगे, मैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं,'' 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘‘साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं।’’
 
भारत ने पिछले साल मुंबई में आयोजित किए गए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के सम्मेलन के दौरान ओलंपिक मेजबानी की अपनी इच्छा व्यक्त की थी। अगले साल आईओसी के अध्यक्ष का चुनाव होना है और उसके बाद ही 2036 के ओलंपिक खेलों के मेजबान का फैसला लिए जाने की संभावना हैं।
ये भी पढ़ें
भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है : मोदी