• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. North Korea can make missile engines without imports: US
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (09:36 IST)

उत्तर कोरिया के पास मिसाइल इंजन बनाने की क्षमता

उत्तर कोरिया के पास मिसाइल इंजन बनाने की क्षमता - North Korea can make missile engines without imports: US
वाशिंगटन। उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइल का इंजन बनाने की क्षमता है और उसे इस मामले में किसी देश से तकनीक हासिल करने पर निर्भर नही रहना पड़ेगा। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
 
अमेरिकी अधिकारियों का यह आंकलन लंदन स्थित इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटेजिक स्टडीज के नतीजों 
के विपरीत है जिनमें कहा गया था कि उत्तर कोरिया की ओर से विकसित की जा रही परमाणु मिसाइल में इस्तेमाल किया जाने वाला इंजन यूक्रेन अथवा रूसी फैक्ट्रीज में बन रहा है। वह इसे गलत तरीके यानि काला बाजारी के जरिए हासिल कर सकता है। इस मिसाइल का इस्तेमाल अमेरिका के खिलाफ किया जा सकता है।
 
अमेरिकी समाचार पत्र न्यूयार्क टाइम्स ने खुफिया अधिकारियों के हवाले से बताया है कि उत्तर कोरिया को परमाणु मिसाइल में लगाए जाने वाले इंजन के लिए अब विदेशों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और हमारा मानना है कि उनके पास ऐसा करने की क्षमता है।
 
समाचार पत्र ने यूक्रेन का हवाला देते हुए कहा है कि उसने कभी भी उत्तर कोरिया को रक्षा तकनीक साझा नहीं की है। यूक्रेन की सरकारी फैक्टरी युझमाश ने आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि जब से  उनका देश पूर्व सोवियत संघ से 1991 से अलग हुआ हैं तब से उन्होंने सेना के काम में आने वाली मिसाइलों को नहीं बनाया हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
द्रमुक प्रमुख करुणानिधि अस्पताल में भर्ती