• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Pakistan army violates ceasefire, firing on LoC in Poonch
Written By
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 16 अगस्त 2017 (09:13 IST)

पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, पुंछ में गोलाबारी

पाकिस्तानी सेना ने फिर तोड़ा संघर्ष विराम, पुंछ में गोलाबारी - Pakistan army violates ceasefire, firing on LoC in Poonch
जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बिना किसी उकसावे के अकारण गोलाबारी की।
      
रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि पाकिस्तानी सेना ने आज तड़के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों और मोर्टारों से अंधाधुंध गोलाबारी की। भारतीय सेना ने भी इसका करारा जवाब दिया है और अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
 
इससे पहले पाकिस्तान ने 13 अगस्त को संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जोरदार गोलाबारी की थी और 12 अगस्त को पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग में एक महिला की मौत हो गई थी तथा एक जूनियर कमीशंड अधिकारी शहीद हो गया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सिएरा लेयोन में भूस्खलन, 400 शव बरामद