UN के मंच से चीन पर PM मोदी ने की चोट, कहा- दुनिया को विस्तारवाद पर लगाना होगी लगाम | PM Modi in UNGA
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन की विस्तावादी नीति को लेकर उसका घेराव किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्र में करीब 22 मिनट लंबा भाषण दिया।
चीन का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा चीन को कड़ी चोट की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे समंदर भी हमारी साझा विरासत हैं, इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि Ocean resources को हम use करें, abuse नहीं। इसे विस्तारवादियों से बचाना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुनिया को विस्तारवाद पर लगाम लगाना होगी।