मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अगस्त 2019 (01:39 IST)

मोदी अबू धाबी पहुंचे, द्विपक्षीय संबंधों में और भी प्रगाढ़ता आने की उम्मीद

Modi arrives in UAE | मोदी संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे
दुबई। मोदी 3 देशों फ्रांस, यूएई और बहरीन की यात्रा के दूसरे चरण के तहत पेरिस से यूएई की राजधानी अबू धाबी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे, जहां वे शीर्ष नेतृत्व के साथ द्विपक्षीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
 
अपनी यात्रा के दौरान मोदी अबू धाबी के शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद अल नहयान के साथ द्विपक्षीय, आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर बातचीत करेंगे। वे विदेशों में नकदीरहित लेन-देन का विस्तार करने के लिए रुपे कार्ड का औपचारिक रूप से शुभारंभ भी करेंगे।
 
यात्रा के दौरान आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाना भी एजेंडे में होगा। मोदी को यूएई सरकार अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'ऑर्डर ऑफ जायद' से भी नवाजेगी। मोदी ने ट्वीट किया कि अबू धाबी पहुंचा हूं। शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायद के साथ वार्ता को लेकर आशान्वित हूं और भारत तथा यूएई के बीच मित्रता के सभी पहलुओं पर चर्चा होगी।
 
इसके बाद मोदी अबू धाबी से बहरीन जाएंगे, जहां वे बहरीन के शाह शेख हमाद बिन इसा अल खलीफा से बातचीत करेंगे और जी-7 शिखर बैठकों में शामिल होने के लिए रविवार को फ्रांस लौटने से पहले खाड़ी क्षेत्र में सबसे पुराने श्रीनाथजी के मंदिर के पुनरुद्धार की औपचारिक शुरुआत के साक्षी बनेंगे।

मोदी की बहरीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस देश की यह पहली यात्रा होगी।