• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram advocate says, Always said demonising Modi wrong
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (09:46 IST)

चिदंबरम के वकील बोले, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत

चिदंबरम के वकील बोले, मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत - Chidambaram advocate says, Always said demonising Modi wrong
नई दिल्ली। INX मामले में पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम के वकील और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने सहयोगी जयराम रमेश का समर्थन करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है और ऐसा करके विपक्ष एक तरह से उनकी मदद करता है।
 
सिंघवी ने रमेश के बयान का हवाला देते हुए ट्वीट किया, 'मैंने हमेशा कहा है कि मोदी को खलनायक की तरह पेश करना गलत है। सिर्फ इसलिए नहीं कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं, बल्कि ऐसा करके एक तरह से विपक्ष उनकी मदद करता है।' 
 
उन्होंने कहा, 'काम हमेशा अच्छा, बुरा या मामूली होता है। काम का मूल्यांकन व्यक्ति नहीं बल्कि मुद्दों के आधार पर होना चाहिए। जैसे उज्ज्वला योजना कुछ अच्छे कामों में एक है।' 
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन का मॉडल पूरी तरह नकारात्मक गाथा नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करके और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
ये भी पढ़ें
भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के