• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अगस्त 2019 (10:40 IST)

भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

भारी गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के - Bombay Stock Exchange
मुंबई। बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश: 214 और 62 अंकों की गिरावट के साथ खुले। कुछ ही देर में सेंसेक्स 318.20 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी भी 87.30 अंक नीचे पहुंच गया।

खबरों के मुता‍बिक, आज सुबह बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 214 अंकों की गिरावट के साथ 36,258 अंकों पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 62 अंकों की गिरावट के साथ 10678 अंकों पर खुले। बाद में यह गिरावट और बढ़ गई।
शुरुआती कारोबार में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट देखी गई।

उल्‍लेखनीय है कि दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच भारतीय शेयर बाजार के हाल बेहाल हैं। सेंसेक्स में 79 दिनों में 3900 सेे ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी है। 4 जून 2019 को सेंसेक्स ने 40312 आंकड़े को छूकर इतिहास रचा था वहीं निफ्टी भी 12103 के स्तर पर था।
 
गुरुवार को भी सेंसेक्स 587.44 अंक गिरकर 36472.93 अंक पर और निफ्टी 177.35 अंक फिसलकर 10741.35 अंक पर रहा था।
ये भी पढ़ें
क्या प्रधानमंत्री मोदी के चुनावी वादों को पूरा कर रही हैं सरकारी एजेंसियां?