शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक लुढ़का
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले कमजोर संकेतों, नकारात्मक निवेश धारणा और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट लेकर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 587.44 अंक गिरकर 36472.93 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 177.35 अंक फिसलकर 10741.35 अंक पर रहा।
बिकवाली का दबाव छोटी और मझौली कंपनियों में भी बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.39 प्रतिशत उतरकर 13080.60 अंक पर और स्मॉलकैप 2.19 प्रतिशत गिरकर 12117.18 अंक पर रहा। बीएसई में आईटी और टेक को छोड़कर सभी समूह गिरावट में रहे। आईटी 0.30 प्रतिशत की बढ़त बनाने में सफल रहा, जबकि टेक में कोई बदलाव नहीं हुआ।
रियलटी समूह में सबसे अधिक 6.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद धातु में 3.49 प्रतिशत, वित्त में 2.69 प्रतिशत, तेल एवं गैस 2.63 प्रतिशत, ऑटो 2.52 प्रतिशत, एनर्जी 2.30 प्रतिशत, बेसिक मटेरियल्स 2.30 प्रतिशत और इंडस्ट्रीयल 1.68 प्रतिशत शामिल हैं। बीएसई में कुल 2597 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिसमें से 1945 गिरावट में और 527 बढ़त में रहे जबकि 125 में कोई बदलाव नहीं हुआ।