मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. समाचार
  4. Kia Seltos
Written By
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2019 (19:06 IST)

किआ सेल्टोस लांच, जानिए क्या है इसकी कीमत और कमाल के फीचर्स

किआ सेल्टोस लांच, जानिए क्या है इसकी कीमत और कमाल के फीचर्स - Kia Seltos
नई दिल्ली। कोरियाई ऑटो कंपनी किआ मोटर्स ने गुरुवार को भारत में अपनी पहली कार सेल्टोस लांच की। भारत में इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.69 लाख रुपए से लेकर 15.99 लाख रुपए तक है।
 
किआ मोटर्स कार्पोरेशन की भारतीय इकाई किआ मोटर्स इंडिया ने इसके साथ ही भारतीय बाजार में अपना परिचालन शुरू कर दिया है। किआ इस एसयूवी के दो संस्करण जीटी लाइन और टेक लाइन लांच की गई है।

इसमें तीन इंजन के विकल्प दिए गए जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, 1.5 डीजल सीआरडीआई वीजीटी और स्मार्टस्ट्रीम .14 टुर्बो पेट्रोल शामिल है। सभी मॉडल बीएस 6 मानकों पर आधारित हैं।
कंपनी ने कहा कि इसमें तीन ईको, नॉमर्ल और स्पोर्ट मॉड दिए गए हैं। इसको एक बॉडी रंग और डुअल रंग में भी उतारा गया है। किआ सेल्टोस में सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए सभी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों के साथ ही इसमें छह एयरबैग भी दिए गए हैं। अत्याधुनिक इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जिसमें ड्राइवर को सुरक्षित वाहन चालन में मदद के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है।
कंपनी ने पिछले महीने इसकी बुकिंग शुरू की थी। अब कि 32035 कारों की बुकिंग हो चुकी है। कंपनी देश के 160 शहरों में स्थित अपने सेल्स प्वाइंटों पर इसकी बुकिंग की है। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर भी बुकिंग की गई है।