• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Missiles fired from Lebanon at Israeli military post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 नवंबर 2023 (21:31 IST)

Israel-Hamas War : लेबनान से सैन्य चौकी पर दागी मिसाइलें, इज़राइल ने किया जवाबी हमला

Israel-Hamas War : लेबनान से सैन्य चौकी पर दागी मिसाइलें, इज़राइल ने किया जवाबी हमला - Missiles fired from Lebanon at Israeli military post
Israel-Hamas War : लेबनान से इजराइली सैन्य चौकी की ओर शुक्रवार को एंटी टैंक मिसाइलें दागी गईं। इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि वह इसके जवाब में आग के स्रोत पर जवाबी हमला कर रहा है।

आईडीएफ ने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा,कु छ समय पहले, आतंकवादियों ने लेबनान से उत्तरी इज़राइल के मनारा क्षेत्र में एक आईडीएफ चौकी की ओर कई एंटी-टैंक मिसाइलें दागीं। आईडीएफ तोपखाना वर्तमान में आग के स्रोत पर हमला कर रहा है।

गाजा पट्टी में 100 से ज्‍यादा यूएनआरडब्ल्यूए कर्मचारियों की मौत : इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से गाजा पट्टी में निकट पूर्व में फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए राहत का काम कर रहे संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के सौ से अधिक कर्मचारी मारे गए हैं।

कमिश्नर-जनरल फिलिप लाज़ारिनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। लेज़ारिनी ने एक्स पर लिखा, युद्धग्रस्त एक महीने में 100 से अधिक यूएनआरडब्ल्यूए सहयोगियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। यूएनआरडब्ल्यूए शोक मना रहा है, फ़िलिस्तीनी शोक मना रहे हैं, इज़राइली शोक मना रहे हैं। इस त्रासदी को समाप्त करने के लिए अब मानवीय संघर्ष विराम की आवश्यकता है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Israel Hamas War : इजराइल के हमलों से गाजा पट्टी में 40 हजार से ज्‍यादा आवास इकाइयां नष्‍ट