1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Missile defense radar, american army
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 27 जून 2018 (10:56 IST)

अमेरिकी सेना लगाएगी हवाई में एक अरब डॉलर की लागत से मिसाइल रक्षा राडार

होनोलुलु। अमेरिकी सेना उत्तर कोरिया या अन्य किसी देश की ओर से दागी गई बैलिस्टिक मिसाइलों की पहचान कर उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखने वाली मिसाइल रक्षा राडार प्रणाली हवाई में लगाना चाहती है। देश को मिसाइल हमलों से बचाने के लक्ष्य से लगाए जाने वाले इस राडार पर करीब एक अरब डॉलर का खर्च आएगा।


यह प्रणाली फर्जी और असली मिसाइलों में फर्क करने में सक्षम होगी। फिलहाल नकली मिसाइल दाग कर मिसाइल रक्षा प्रणालियों को गुमराह कर दूसरी मिसाइल से सटीक निशाना साधा जा सकता है।

हवाई से डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर ब्रायन स्कात्ज का कहना है कि राडार अलास्का मिसाइलों को सटीक जानकारी प्रदान करेगा। अलास्का एक मिसाइल है, जिसका काम देश की ओर दागी गई मिसाइलों को बीच में ही नष्ट करना है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, रेल परिचालन ठप