गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American army, Attack, Shelling, Taliban leader
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 मई 2018 (09:07 IST)

अमेरिकी सेना का तालिबानी नेताओं पर हमला, 50 की मौत

American army
वॉशिंगटन। अमेरिका की सेना ने पिछले सप्ताह दक्षिणी अफगानिस्तान में एकत्र हुए तालिबान नेताओं को निशाना बनाकर गोलाबारी की, जिसमें कम से कम 50 लोग मारे गए।


अमेरिका के एक सैन्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। लेफ्टिनेट कर्नल मार्टिन ओ डोनेल ने बताया कि इन हमलों का प्रभाव हेलमंड प्रांत के बाहर भी महसूस किया जाएगा। हमले में चार रॉकेटों ने तालिबान के एक कमान एवं नियंत्रण पोस्ट को नष्ट किया है।

24 मई को हुए इस हमले की घोषणा पिछले सप्ताह की गई, लेकिन कितने लोग मारे गए थे, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई। ओ डोनेल ने बताया कि मुसा कला जिले में तालिबान कमांडरों की उच्चस्तरीय बैठक को निशाना बनाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंडोनेशिया पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, हीरोज सिमेट्री में शहीदों को दी श्रद्धांजलि