• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. terrorist attack, Pulwama, terrorist firing, Indian Army
Written By
Last Updated : सोमवार, 28 मई 2018 (11:22 IST)

पुलवामा जिले में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, जवान शहीद, एक नागरिक की मौत

Terrorism
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार तड़के सेना के एक शिविर पर किए गए आतंकवादी हमले में एक जवान शहीद हो गया और दोनों तरफ से हुई गोलाबारी में एक नागारिक की मौत हो गई।


इस घटना के बाद प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है। कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि पुलवामा जिले के काकपोरा में आतंकवादियों ने सेना के एक शिविर पर तड़के घात लगाकर हमला किया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया।

उन्होंने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से जारी गोलीबारी में पुलवामा के रहने वाले कैब चालक बिलाल अहमद की मौत हो गई। जिले में स्थिति तनावपूर्ण बताई जा रही है।

गौरतलब है कि रमजान के पवित्र महीने में सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान नहीं चलाने की घोषणा की थी और इसके बाद सेना के जवानों को निशाना बनाकर किया गया यह पहला आतंकवादी हमला है। (वार्ता)