गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Army chief Bipin Rawat slams Pakistan for supporting terrorism
Written By

जनरल रावत की पाकिस्तान को दो टूक, शांति चाहता है तो आतंकी भेजना बंद करे

जनरल रावत की पाकिस्तान को दो टूक, शांति चाहता है तो आतंकी भेजना बंद करे - Army chief Bipin Rawat slams Pakistan for supporting terrorism
पहलगाम। सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से दो टूक कहा कि अगर वह शांति चाहता है तो उसे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को भेजना बंद करना चाहिए।
 
जनरल रावत ने यहां आर्मी स्कूल का दौरा करने के बाद बातचीत में कहा कि अगर पाकिस्तान वास्तव में शांति चाहता है तो उसे पहले हमारी सीमा में आतंकवादियों की घुसपैठ बंद करनी होगी। घुसपैठियों की मदद के लिए ही आमतौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं होती हैं।
 
उन्होंने कहा कि शांति के लिए सीमा पार से आतंकवाद का खात्मा बेहद जरूरी है। जनरल रावत ने कहा कि भारत सीमा पर शांति चाहता है, लेकिन पाकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसके कारण जान-माल का नुकसान हो रहा है।
 
सेनाध्यक्ष ने कहा कि जब सीमा पार से संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं होती रहेंगी तो भारतीय सुरक्षा बल चुप नहीं बैठे रह सकते। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप का फैसला, खतरे में पड़ गई 70 हजार भारतीयों की नौकरी