अमेरिकी सेना ने सीरिया पर किया हवाई हमला, सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
दमिश्क। सीरिया की सरकारी मीडिया ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका नीत गठबंधन सेना ने सीरिया के पूर्वी हिस्से में हवाई हमले किए, जिन्होंने कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया।
सरकारी समाचार एजेंसी सना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, अमेरिकी गठबंधन के युद्धक विमानों ने आज सुबह अल्बू कमाल और हमीमेह के बीच हमारे कुछ सैन्य ठिकाने पर हमला किया। सैन्य सूत्र ने सना को बताया कि हमले से सिर्फ साजो-सामान को नुकसान पहुंचा है।
अब्लू कमाल और हमीमेह सीरिया के पूर्वी देर इजोर प्रांत में स्थित है जहां रूस समर्थित सीरियाई सेना और अमेरिका के नेतृत्व में गठबंधन सेना इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अलग-अलग मोर्चा संभाले हुए है। (वार्ता)