मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. syrian army beats ISIS
Written By
Last Modified: दमिश्क , मंगलवार, 22 मई 2018 (08:55 IST)

सीरियाई सेना ने आईएस को खदेड़ा, दमिश्क पर पूर्ण नियंत्रण

syrian army
दमिश्क। सीरिया की सेना ने इस्लामिक स्टेट को आखिरी ठिकाने से खदेड़कर 2012 के बाद मंगलवार को पहली बार राजधानी और उसके बाहरी इलाकों पर पूरी तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया।
 
लंबे समय तक चली लड़ाई में यह एक बड़ा मील का पत्थर है। यह लड़ाई 2011 में शुरू हुई थी। दमिश्क के कई हिस्से सशस्त्र विद्रोहियों के हाथों में चले गए थे। 
 
लेकिन हाल के महीनों में राष्ट्रपति बशर अल असद ने दमिश्क के आसपास के क्षेत्रों से विद्रोहियों को खदेड़ने के लिए सैन्य दबाव और बातचीत दोनों का इस्तेमाल किया। सेना ने घोषणा कि उसने उस क्षेत्र से आईएस को खदेड़ दिया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में 'निपाह' वायरस का कहर, 10 की मौत, तमिलनाडु भी चिंतित