• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Iran Tehran
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (22:39 IST)

ईरान पर अभूतपूर्व वित्तीय दबाव बनाएगा अमेरिका, अन्य दंडात्मक उपाय भी किए जाएंगे

ईरान पर अभूतपूर्व वित्तीय दबाव बनाएगा अमेरिका, अन्य दंडात्मक उपाय भी किए जाएंगे - Iran Tehran
वॉशिंगटन। अमेरिका ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर ईरान ने परमाणु हथियार विकसित करने के कथित लक्ष्य तथा आतंकवादी संगठनों का समर्थन करने सहित क्षेत्र को अस्थिर करने के व्यवहार को नहीं छोड़ा तो तेहरान पर अभूतपूर्व वित्तीय दबाव सहित अन्य दंडात्मक उपाय किए जाएंगे।
 
 
ट्रंप प्रशासन ने इसी के साथ वादा किया कि अगर तेहरान अपने परमाणु हथियारों और मिसाइल कार्यक्रम को छोड़ने के सत्यापन योग्य आदेश पर सहमत होता है तो ईरान के साथ राजनयिक एवं आर्थिक रिश्ते बहाल होंगे तथा वित्तीय मदद एवं प्रौद्योगिकी हस्तांतरण किया जाएगा।
 
अपने पहले प्रमुख विदेशी नीतिक भाषण में विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो ने यूरोपीय सहयोगियों तथा भारत सहित वैश्विक साथियों एवं मित्रों का समर्थन मांगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पुतिन मोदी ने सैन्य, तकनीकी तथा आर्थिक सहयोग पर की बातचीत, रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ बनाए रखेंगे