मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Girl
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (20:55 IST)

वेतन मांगना महंगा पड़ा, लड़की के कर दिए दस टुकड़े, लाश को नाले में फेंक दिया

वेतन मांगना महंगा पड़ा, लड़की के कर दिए दस टुकड़े, लाश को नाले में फेंक दिया - Girl
नई दिल्ली। तीन साल पहले झारखंड से दिल्ली लाई गई एक लड़की का कसूर सिर्फ इतना था कि वह घर लौटना चाहती थी और जब उसने सैलरी मांगी और बदले में उसे मौत के घाट उतार दिया गया। एक कमरे में बंद कर तवे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई तथा चॉपर से शव के 10 टुकड़े कर दो बैगों में पैक कर उसे नाले में फेंक दिया गया।
 
इस हत्या का पुलिस को गत 4 मई को मियांवाली नगर के नाले में मिली लाश के बाद पता चला। आउटर जिले के स्पेशल स्टाफ ने इस केस को 16 दिन की तहकीकात के बाद सुलझा लिया। लड़की की पहचान होने के बाद फिलहाल एक आरोपी 30 वर्षीय मंजीत करकेटा को गिरफ्तार किया गया है। वह रांची का रहने वाला है।
 
15 साल की लड़की रांची के पास गांव माल्गो की रहने वाली थी। इसको करीब 3 साल पहले झांसा देकर जॉब के लिए जानकार राकेश दिल्ली ले आया था। रांची का ही रहने वाला मंजीत करकेटा नांगलोई के भूतवाली गली में रहता है और वह घरों में मेड सप्लाई का काम करता है।
ये भी पढ़ें
कुमारस्वामी शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, अन्य दलों के राजनेता भी रहेंगे मौजूद