शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Malaysia, China, Unfair terms, Mahatir Mohammed,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (13:04 IST)

चीन की अनुचित शर्तों पर बात करेंगे मलेशियाई प्रधानमंत्री महातिर

Malaysia
पुत्रजया। मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने कहा कि वह चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड पहल के तहत उसके समर्थन से उनके देश में स्थापित की जा रही कुछ परियोजनाओं की शर्तों पर बात करने चीन जाएंगे। उन्होंने इन शर्तों को अनुचित बताया है।


उन्होंने कहा कि वे अगले महीने चीन जाएंगे और चीन के कुछ अनुबंधों तथा ऋण की अनुचित शर्तों का मुद्दा उठाएंगे। इससे पहले कल मलेशिया के वित्त मंत्रालय ने चीन के सहयोग से स्थापित की जारी 20 अरब डॉलर की पूर्व तटीय रेल मार्ग परियोजना के साथ साथ दो गैस पाइप लाइन परियोजनाओं का काम रोक दिया।

मंत्रालय ने कहा है कि चीन के साथ इनकी शर्तों पर बातचीत होने के बाद ही इन पर आगे काम बढ़ाया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक के कार्यकाल के दौरान इन अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या भारत में 95 फीसदी बलात्कार मुसलमान करते हैं, जानिए सच..