शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China plane accident, plane crash, pilot death
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 जुलाई 2018 (09:53 IST)

चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

चीन में विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत - China plane accident, plane crash, pilot death
सांकेतिक फोटो

बीजिंग। चीन के दक्षिणी हिनान प्रांत में प्रशिक्षण के दौरान जमीन और जल दोनों में उतरने में सक्षम एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे एक पायलट की मौत हो गई, वहीं दूसरा पायलट लापता है।


अधिकारियों ने आज बताया कि एयरोटूर कंपनी मेइया एयर का विमान बुधवार को वैनिंग शहर में एक जलाशय में गिर गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि विमान में सवार दोनों पायलट कंपनी के कर्मचारी थे।

एजेंसी ने बताया कि एक पायलट को कल जलाशय से निकाला गया और बचावकर्ताओं ने उनकी मौत की पुष्टि की। लापता पायलट की तलाश की जा रही है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भयंकर गर्मी की चपेट में कनाडा, लू से 17 लोगों की मौत