शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Mumbai plane crash, plane crash
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 जून 2018 (22:07 IST)

मुंबई विमान दुर्घटना : बेटी ने पिता को बताया था विमान की खराब हालत के बारे में

मुंबई विमान दुर्घटना : बेटी ने पिता को बताया था विमान की खराब हालत के बारे में - Mumbai plane crash, plane crash
चंडीगढ़/ सोनीपत। मुम्बई में गुरुवार को हुए विमान हादसे में मारे गए पांच व्यक्तियों में शामिल इसकी रखरखाव इंजीनियर सुरभि गुप्ता ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि वह 'खराब विमान' में उड़ान के लिए जा रही है।


सुरभि ने कल सुबह अपने पिता से फोन पर बात की थी और विमान की खराब हालत के बारे में बताया था। सुरभि के पिता एसपी गुप्ता ने आज अपने आवास पर बताया, हमारी कल सुबह फोन पर बात हुई थी। रोजाना की बातचीत के दौरान उसने बताया कि वह बेहत खराब हालत वाले विमान में कुछ देर बाद उड़ान भरेगी।

पिता ने आश्चर्य जताया कि ठीक हालत में नहीं होने के बावजूद उड़ान भरने की अनुमति किसने दी। हालांकि गुप्ता ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस घटना के बाद प्राधिकारियों द्वारा उच्चस्तरीय जांच की जाएगी जिससे यह पता चल सके इस हादसे के लिए कौन लोग जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि हाल में महाराष्ट्र सरकार ने सुरभि को सम्मानित किया था। वह एक बहादुर महिला थी। सुरभि उत्तर प्रदेश के बदायूं की रहने वाली थी और वर्ष 2017 में उसकी शादी सोनीपत शहर के शंकर कॉलोनी निवासी ब्रजेश के साथ हुई थी।

सुरभि अपने पति के साथ मुम्बई में रहती थी और प्राइवेट प्लेन में रखरखाव इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थी। सुरभि के पति भी पायलट हैं। वहीं सुरभि के एक अन्य परिजन सुरेंद्र ने बताया कि सुरभि का शव सोनीपत लाने के लिए कागजी कार्रवाई की जा रही है।
उम्मीद है कि सुरभि का शव कल सोनीपत लाया जाएगा। मुंबई के घाटकोपर में कल 12 सीट वाला छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार दो पायलट और दो रखरखाव इंजीनियर की मौत हो गई थी। इसके अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हो गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्विस बैंक में जमा धन पर बोले जेटली, सभी धन काला नहीं...