• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Lamb of face like human
Written By

भेड़ ने जन्मा इंसानी चेहरे वाला मेमना

Lamb
रूस के एक गांव में भेड़ ने जिन इंसानी चेहरे वाले मेमने को जन्म दिया है, उसकी आंखें, नाक और मुंह इंसानों जैसे हैं लेकिन कान भेड़ों जैसे। रूस के गणराज्य दागेस्ता के चिरका गांव में पैदा हुए इस मेमने का वीडियो वायरल हो रहा है।

भेड़ पालने वाले किसान ब्लैसियस लॉरेंटिव का कहना है कि वे करीब एक सप्ताह से मेमने के पैदा होने का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना है कि जब उन्होंने मेमने को देखा तो वे लगभग डर के मारे मर ही गए थे।

पैदा होने के बाद मेमने ने एक विचित्र तरह की आवाज निकाली। ब्लैसियस का कहना था कि वे काफी समय पहले भेड़ को बेचने वाले थे, लेकिन यह गर्भवती थी। इसलिए उन्होंने इसे बेचना ठीक नहीं समझा। उनका सोचना था कि मेमने के जन्म के बाद बेचने से कुछ ज्यादा पैसे मिल जाएंगे लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गिया, जबकि मेमना पैदा होने के कुछ देर बाद मर गया।