शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 10 साल बाद खुली किस्मत, दुबई में भारतीय की लगी लॉटरी, लग्जरी कार और 40 लाख जीते
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (17:44 IST)

10 साल बाद खुली किस्मत, दुबई में भारतीय की लगी लॉटरी, लग्जरी कार और 40 लाख जीते

Lottery | 10 साल बाद खुली किस्मत, दुबई में भारतीय की लगी लॉटरी, लग्जरी कार और 40 लाख जीते
दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय दुकानदार ने दुबई में लॉटरी के इनाम में एक लग्जरी कार और 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपए) जीते। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, यह भारतीय बीते 10 सालों से लॉटरी खरीदकर अपनी किस्मत आजमा रहा था।

'खलीज टाइम्स' की खबर के मुताबिक श्रीजित बीते 10 सालों से हर साल लॉटरी का टिकट खरीद रहा था। खबर में बताया गया कि दुबई खरीदारी महोत्सव (डीएसएफ) के 25वें संस्करण के तहत इनफिनिटी मेगा लॉटरी के तहत श्रीजित ने एक इनफिनिटी क्यूएक्स50 कार के साथ ही 2 लाख दिरहम (करीब 40 लाख रुपए) नकद का इनाम जीता।

जैकपॉट जीतने पर टिप्पणी करते हुए श्रीजित ने कहा, मैं अपने कानों पर विश्वास नहीं कर पा रहा। मैं बीते 10 सालों से हर साल इस उम्मीद में लॉटरी का टिकट खरीद रहा था कि एक दिन मेरी किस्मत मेरा साथ देगी।

श्रीजित ने कहा, यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती है और अब मेरा मानना है कि सपने सच हो सकते हैं। मेरे 2 बेटे हैं और मेरी पत्नी अभी गर्भवती है। इस पैसे से यह सुनिश्चित होगा कि मेरे बच्चों के सामने उज्ज्वल भविष्य हो।