शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. In this family parents and 7 children have birthdays on the same date
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (11:50 IST)

कमाल है, इस परिवार में मां-पिता और 7 बच्चों का एक ही तारीख को जन्मदिन

birthdays on the same date
Photo: Social media
All family Birthday On same day : यह परिवार पाकिस्तान का है। इस परिवार के नाम बहुत ही खास और अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल, इस परिवार के 9 सदस्यों का जन्मदिन एक ही तारीख को आता है। इस अनोखे परिवार की इस खास बात को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर किया है। बता दें कि यह परिवार पाकिस्तान के लरकाना का रहने वाला है। लेकिन खास बात यह है कि इस परिवार के सारे 9 सदस्य का जन्म दिन 1 अगस्त को आता है। ये सभी एक ही दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करते हैं।

परिवार में आमिर अली, उनकी पत्नी खुदेजा और उनके सात बच्चे शामिल हैं। 7 बच्चों में ससुई-सपना जुड़वां बेटियां हैं। वहीं, आमिर-अम्बर, अम्मार-अहमर जुड़वा बेटे हैं। इसके अलावा सिंधु नाम की एक और बेटी भी है। इन सबकी उम्र 19 से 30 के बीच है।

सबसे दिलचस्प बात है यह है कि इन सातों बच्चों के साथ उनके माता-पिता का का जन्मदिन भी 1 अगस्त को ही आता है। जाहिर है वे सभी अलग-अलग साल में पैदा हुए, लेकिन महीना और तारीख एक ही है। अब यह खास उनके परिवार के लिए रिकॉर्ड बन गई है। किसी भी परिवार में इतने सारे सदस्यों का जन्मदिन एक साथ नहीं आना। यह रिकॉर्ड पहले कमिंस परिवार (यूएसए) के पांच बच्चों के नाम था, जिनका जन्म 1952 और 1966 के बीच 20 फरवरी को हुआ था। यह तारीख आमिर और खुदेजा के लिए और भी खास है, क्योंकि 1 अगस्त को उनकी शादी की सालगिरह भी होती है।

सोशल मीडिया में पाकिस्तान के इस परिवार की यह कहानी वायरल हो रही है। लोग इस कहानी को शेयर कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट और अपने अपने लॉजिक बता रहे हैं। कुल मिलाकर पाकिस्तान के इस परिवार की सोशल मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में निजी बस के ट्रक से टकराने से 22 यात्री घायल, 4 गंभीर