• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Helicopter missing near Everest in Nepal, 5 foreigners also on board
Written By
Last Modified: काठमांडू , मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (12:27 IST)

नेपाल में एवरेस्ट के समीप हेलीकॉप्टर लापता, 5 विदेशी भी सवार

नेपाल में एवरेस्ट के समीप हेलीकॉप्टर लापता, 5 विदेशी भी सवार - Helicopter missing near Everest in Nepal, 5 foreigners also on board
काठमांडू। नेपाल में मनांग एयर का एक हेलीकॉप्टर मंगलवार को माउंट एवरेस्ट के समीप लापता हो गया। हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार हैं। इनमें 5 विदेशी नागरिक बताए जा रहे हैं। 
 
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक प्रताप बाबू तिवारी ने बताया कि 9 एन-एएमवी हेलीकॉप्टर से, उसके उड़ान भरने के 15 मिनट बाद ही संपर्क टूट गया।
 
‘काठमांडू पोस्ट’ अखबार ने नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर ने राजधानी काठमांडू के लिए सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी से उड़ान भरी थी।
 
‘हिमालयन टाइम्स’ अखबार ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार, हेलीकॉप्टर में पायलट चेट गुरुंग के साथ कुल 6 लोग सवार हैं। इस बीच, एल्टीट्यूड एयर हेलीकॉप्टर को बचाव कार्य के लिए काठमांडू से रवाना किया गया है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
मंडी से मनाली तक सबकुछ तबाह, लेकिन अटल रहे महादेव, 400 साल प्राचीन पंजवक्त्र महादेव की एक ईंट भी नहीं हिली