गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian community with national flags countered Khalistani protesters in Toronto
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जुलाई 2023 (10:16 IST)

भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन, भारतवंशियों ने तिरंगा लहराकर दिया जवाब

भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तान समर्थकों का प्रदर्शन, भारतवंशियों ने तिरंगा लहराकर दिया जवाब - Indian community with national flags countered Khalistani protesters in Toronto
Canada News : खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार को ब्रिटेन और कनाडा में कई स्थानों पर विरोध-प्रदर्शन किया। कनाडा के टोरंटो में भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन कर रहे खालिस्तानियों को भारतीय समुदाय के लोगों ने तिरंगा लहराकर जवाब दिया।
 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक तरफ खालिस्तानी समर्थक भारतीय वाणिज्य दूतावास के सामने नारेबाजी करते और दूसरी ओर भारतीय समुदाय के लोग राष्ट्रीय ध्वज के साथ एकजुट होकर तिरंगा लहराकर आतंकियों का विरोध करते दिखाई दे रहे हैं।
 
लंदन में खालिस्तानियों का प्रदर्शन : लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर शनिवार को खालिस्तान समर्थकों के विरोध प्रदर्शन में बहुत कम लोग शामिल हुए। उच्चायोग के बाहर 
 
रैली में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दुरईस्वामी और बर्मिंघम में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ. शशांक विक्रम की तस्वीरों के साथ हिंसा के लिए उकसाने वाले विवादास्पद पोस्टरों का इस्तेमाल किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे,प्रदर्शन काफी जल्द खत्म हो गया।
 
इस सप्ताह की शुरुआत में खालिस्तानी चरमपंथियों द्वारा भारत विरोधी पोस्टर सोशल मीडिया पर सार्वजनिक किए जाने के बाद ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की थी कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर कोई भी हमला अस्वीकार्य है। उसने कहा था कि लंदन में भारतीय उच्चायोग पर सीधे हमले कतई स्वीकार्य नहीं है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 42 साल का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 153 मिमी बरसात