• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Question asked to Pak PM Shahbaz, job of journalist lost in few hours
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (09:22 IST)

पाक PM शहबाज से पूछा सवाल, कुछ ही घंटों में गई पत्रकार की नौकरी

पाक PM शहबाज से पूछा सवाल, कुछ ही घंटों में गई पत्रकार की नौकरी - Question asked to Pak PM Shahbaz, job of journalist lost in few hours
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी पत्रकार को पीएम शहबाज शरीफ से सवाल पूछना भारी पड़ गया। खबर है कि पीटीवी के पत्रकार आजम चौधरी को नौकरी से निकाल दिया गया है। आजम चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री से सवाल पूछने के कुछ घंटों के बाद ही उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक प्रेस कांफ्रेंस 30 जून को पंजाब गर्वनर हाउस में हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ वहां के मंत्री इशाक डार और मरियम औरंगजेब भी थे।

आजम चौधरी ने शहबाज से कहा था कि मीडिया मौजूदा दौर में स्वतंत्र रूप से काम करने में असमर्थ है। विपक्षी दलों द्वारा भी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इन्हीं सवालों से प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकार पर बिफर गए थे। द नेशन समाचार आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार ने कहा कि उनके प्रश्न देश में पूरे पत्रकार समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं को दर्शाते हैं।

क्या है मामला?
पत्रकार आजम चौधरी ने कथित तौर पर पीएम से कहा कि मीडिया मौजूदा दौर में स्वतंत्र रूप से काम करने में असमर्थ है और कहा कि पीएमएल (एन) और पीपीपी सहित सत्तारूढ़ गठबंधन दलों द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करने के बावजूद, वास्तविकता बिल्कुल अलग है। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा, 'मौजूदा दौर प्रतिबंधों के मामले में सबसे खराब है।' उन्होंने पूछा कि मीडिया पर प्रतिबंध कब और कैसे खत्म होंगे। जिस पर प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर सवाल को टाल दिया और चौधरी से सूचना मंत्री के साथ अपनी किसी भी वैध चिंता को व्यक्त करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा, 'अगर आपके पास कहने के लिए कुछ वैलिड है, तो कृपया बोलें' सूचना मंत्री ने पत्रकार के दावों का किया खंडन विकास पर प्रतिक्रिया देते हुए, पाकिस्तान के सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पत्रकार के दावों का खंडन किया और कहा कि उन्हें पीटीवी द्वारा कभी भी स्थायी या अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम पर नहीं रखा गया था। औरंगजेब ने मंगलवार को कहा, 'मैं आजम चौधरी को जानता हूं और उनके विचारों से वाकिफ हूं, लेकिन इसके बावजूद उन्हें (पीएम शहबाज) प्रेस वार्ता में आमंत्रित किया गया और सवाल पूछने की इजाजत दी गई'
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन