गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda wife dies of heart attack
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (15:25 IST)

नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन

नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी का हार्ट अटैक से निधन - Nepal PM Pushpa Kamal Dahal Prachanda wife dies of heart attack
नेपाल के PM पुष्प कमल दहल प्रचंड की पत्नी सीता दहल का हार्ट अटैक से बुधवार को निधन हो गया। लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पीएम प्रचंड की पत्नी का इलाज नॉर्विक इंटरनेशनल हॉस्पिटल में चल रहा था।

जानकारी के मुताबिक सीता दहल डायबिटीज और हाइपर टेंशन जैसी कई बीमारियां झेल रही थीं। उनका इलाज किया जा रहा था। उन्हें करीब दो साल पहले इलाज के लिए मुंबई भी लाया गया था। हालांकि, उनकी हालत में तब भी सुधार नहीं आया था।

जानकारी आ रही है कि वे पार्किसन जैसे लक्षण वाली दिमागी बीमारी से भी पीड़ित थीं। मेडिकल बयान में कहा गया है कि 12 जुलाई को सुबह 8:33 बजे सीता दहल ने अपनी आखिरी सांस ली।
Edited by navin rangiyal