मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. 22 passengers injured in bus-truck collision in Maharashtra
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (11:59 IST)

महाराष्ट्र में निजी बस के ट्रक से टकराने से 22 यात्री घायल, 4 गंभीर

maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात एक निजी बस के ट्रेलर ट्रक से टकराने से कम से कम 22 यात्री घायल हो गए जिनमें 4 की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि हादसा जिले के फुलंबरी के पास मुंबई-नागपुर हाई-स्पीड कैरिजवे पर देर रात करीब 2.30 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि निजी बस नागपुर से पुणे जा रही थी जबकि इस्पात भरा ट्रक जालना से सूरत जा रहा था।
 
अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। बस में सवार कम से कम 22 यात्री हादसे में घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों में 4 की हालत गंभीर है और उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है। अन्य लोगों को औरंगाबाद शहर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पूर्वी महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कुछ दिन पहले समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराने के बाद एक निजी बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत हो गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
MP में पटवारी भर्ती परीक्षा पर विवाद, भाजपा विधायक के कॉलेज के 7 उम्मीदवारों के टॉप 10 में सेलेक्शन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल