• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. farmer shot himself
Written By
Last Updated : बुधवार, 12 जुलाई 2023 (12:03 IST)

UP: बीमारी से त्रस्त हो किसान ने स्वयं को मार ली गोली, मौत

Pratapgarh
प्रतापगढ़ (यूपी)। उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रानीगंज क्षेत्र में कथित रूप से बीमारी से परेशान एक किसान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम तिवारीपुर गांव के निवासी संसार नाथ सिंह (60) ने मंगलवार को देवगढ़ कमासिन गांव में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
 
उन्होंने बताया कि तिवारी को मधुमेह और उच्च रक्तचाप था और उसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। मंगलवार को वह जांच कराने के लिए घर से निकला था तभी रास्ते में उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta